वाराणसी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल से दो दिनों के लिए वाराणसी दौरे पर हैं। सूबे में जमीन के विवाद के मामलों में हो रहे अपराध पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे के दूसरे तथा अंतिम दिन मुख्यमंत्री ने कैंट थाना के साथ ही दीनदयाल राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया।
कैंट थाना के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में सभी विवादित जमीनों की तीन महीने में पैमाइश कराई जाए। उन्होंने कहा कि अब लोगों को पहले की अपेक्षा अपराध दिख रहा है जबकि हकीकत यह है कि अपराध तो कम हो रहा हैए लेकिन अब सभी मामले दर्ज हो रहे हैं। इसी कारण इनकी संख्या बढ़ती दिख रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास समाज के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने का है। हम प्रयास में है कि किसी को भी प्रताडि़त नहीं होने दिया जाएगा। हर व्यक्ति के विकास के लिए सरकार काम कर रही है। कोई भी वर्ग सरकार के काम से वंचित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री योगी ने कैंट थाने में रिकॉर्ड रूम व लॉकअप का निरीक्षण किया। कई रजिस्टर देखने के बाद जताया संतोष। नगर के इस आदर्श थाना में निरीक्षण के बाद उन्होंने दीनदयाल अस्पताल का रुख किया।
मुख्यमंत्री ने दीनदयाल राजकीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सक सभी को समुचित इलाज दें। किसी को भी बाहर से दवा लाने को न लिखें। अभी जितनी मशीनें हैए उनको सही ढंग से रखें। उन सभी का रखरखाव ठीक से करें। जल्द नई मशीनों को भी मंगाया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का दौरा करने के बाद दोपहर में हरहुआ ब्लॉक पर आयोजित संकल्प सिद्धि यात्रा में शामिल होंगे। यहीं पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।