मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे साइबर क्राइम का शिकार हुई है। बताया जाता है कि शनिवार को उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी।

राधिका ने लिखा है कि मेरा फेसबुक अकाउंट फिर से हैक हो गया है प्लीज मैसेंजर पर मैसेज न करें इसके बाद उनके फैंस ने इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह से रिक्शन दिए। बता दें कि शनिवार को भारत में फेसबुक लगभग 1 घंटे तक ठप्प रहा। कंप्यूटर और मोबाइल पर फेसबुक की स्पीड भी बहुत स्लो हो गई थी।
फेसबुक लॉगइन करने पर फेसबुक डाउन का मैसेज आ रहा था। फिलहाल राधिका अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वो सैफ अली खान के साथ फिल्म बाजार की शूटिंग कर रही हैं। इसके साथ ही वो सैफ और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ एक टीवी सीरीज में भी दिखेंगी जो नेटफ्लिक्स पर आएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features