अमेठी: उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं से पुलिसिंग पर सवाल उठते नज़र आ रहे हैं। सरकार से लेकर शासन तक इस कोशिश में लगा है कि कैसे अपराध व अपराधियों पर नकेल कसी जाये पर अपराधी कहीं न कहीं वारदात को अंजाम देकर शासन व सरकार की इस मंशा पर पानी फेर दे रहे हैं। अब यूपी के अमेठी जनपद में शनिवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक पत्रकार को गोली मार दी गयी।

अमेठी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिंदी दैनिक एक अखबार के पत्रकार दिलीप कौशल रविवार की शाम जगदीशपुर कस्बे में जगदीशपुर-फैजाबाद मार्ग स्थित अपने मकान के सामने बैठे हुए थे।
इसी बीच बाइक से तीन हमलावर वहां पहुंचे और बिना कुछ बातचीत के ही उन लोगों ने दिलीप कौशल को गोली मार दी। गोली दिलीप के हाथ में लगी। घायल दिलीप को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच हुए हैं। पुलिस इस मामले में हमलावरों की तलाश में लगी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features