लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति व उसके भाई पर इंस्टाग्राम आईडी हैक कर उस पर अश्लील फोटो पोस्ट करने का आरोप लगा है। पीडि़ता की तहरीर पर गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
गोमतीनगर के विकासखण्ड इलाके में एक महिला अपने परिवार के साथ रहती है। उनका अपने पति से विवाद चल रहा है और दोनों के बीच मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। महिला का आरोप है कि 16 अगस्त को उनके दो अलग-अलग ई-मेल एकांउट हैक करने की कोशिश की गयी।
पीडि़ता का कहना है कि 25 अगस्त को वह जब कोर्ट पेशी पर पहुंची तो उनके एक दोस्त ने उनको बताया कि उनका इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर उस पर अश्लील फोटो पोस्ट की गयी। इसके बाद पीडि़त ने जब अपना इंस्टाग्राम एकाउंट चेक किया तो सच में उस पर अश्लील फोटो पोस्ट की गयी थी।
पीडि़त का यकीन हो गया कि इस घटना के पीछे उसके पति व उसके भाई का हाथ है। महिला का कहना है कि उसका पति एक साफ्टवेयर इंजीनियर है और वह इस तरह का काम बड़ी आसानी से कर सकता है। महिला ने अपने पति व उसके भाई पर उसको बदनाम करने का आरोप लगाते हुए गोमतीनगर पुलिस से शिकायत की। फिलहाल गोमतीनगर पुलिस ने इस संबंध में महिला के पति व उसके भाई के खिलाफ 66 आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।