नई दिल्ली: फेसबुक के सीईओ और सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के घर एक और नन्ही सी परी ने जन्म लिया है। पत्नी प्रिसिला चान के साथ अपनी दूसरी बेटी अगस्त के जन्म की घोषणा फेसबुक पोस्ट के जरिए की है। उन्होंने अगस्त की उसकी बड़ी बहन मैक्स जुकरबर्ग के साथ फोटो शेयर करते हुए एक पत्र भी शेयर किया है जो बचपन पर केंद्रित है।

अगस्त को लिखे पत्र में जुकरबर्ग ने लिखा है. मैं और तुम्हारी मॉम दोनों बहुत उत्साहित हैं। जब तुम्हारी बहन का जन्म हुआ था तब भी हमने दुनिया के बारे में खत लिखा था। अब तुम्हारा जन्म हुआ है तुम एक ऐसे दुनिया में रहोगी जहां तुम्हें बेहतर शिक्षा मिलेगी, बीमारियां कम होंगी, मजबूत समुदाय और बेहतर समानताएं होंगी। मार्क आगे लिखते हैं. तुमने जिस पीढ़ी में जन्म लिया हैए यहां साइंस और टेक्नोलॉजी में निरंतर प्रगति हो रही है ऐसे में तुम हमसे ज्यादा बेहतर जिंदगी जीओगी और ऐसा होने देने में हमारी जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है।
मुझे पता है कि सुर्खियां अमूमन ज्यादा चीजों पर ही केंद्रित होती हैं लेकिन मुझे भरोसा है कि पॉजिटिव ट्रेंड को जीत मिलेगी। हम तुम्हारी पीढ़ी और भविष्य को लेकर बहुत आशावादी हैं। अंत में जुकरबर्ग ने लिखा है किए बचपना बहुत जादू भरा होता है तो तुम भविष्य की चिंता मत करना बचपन केवल एक बार ही मिलता है।
तुम्हारे भविष्य की चिंता करने के लिए हम हैं और तुम और तुम्हारी पीढ़ी के लिए इस दुनिया को बेहतर बनाने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। अगस्त वी लव यू सो मच। हम इस यात्रा में तुम्हारे साथ गुजरने के लिए बेहद उत्साहित हैं। तुम्हें एक खुशहाल जिंदगी मिले लव मॉम एंड डैड।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features