लखनऊ : राजधानी लखनऊ के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब रोजगार भी स्वरोजगार भी, कार्यक्रम में स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने गुब्बारे उड़ाकर स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहाए केंद्र के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम को लेकर यूपी भी आज से स्टार्टअप यात्रा को लेकर आगे बढ़ेगा।

सीएम ने कहा सबके अंदर अलग-अलग गुण होते हैं। क्रिकेट का उदाहरण देते हुए बताया कि सभी बैङ्क्षटग करेंगे तो टीम नहीं जीत पाएगी। टीम स्पिरिट का भाव होना चाहिए। स्टार्टअप में यही भावना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि यूपी सरकार ने स्टार्टअप के लिए 1000 करोड़ का बजट स्थापित किया है।
1 सितंबर तक एमओयू साइन करेंगे। स्टार्टअप वाले युवाओं को सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्टार्टअप योजना शुरू की है जिसमें चयनित नए स्टार्ट अप को एकमुश्त 15 लाख रुपये और 15 हजार रुपये महीने की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सीएम ने कहाए लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं लेते।
कुछ दिनों बाद लोग बच्चे एक-दो साल के होने के बाद सरकार के भरोसे छोड़ देंगे। लोग अपने फायदे के लिए गाय पालते हैं फिर सरकार के भरोसे छोड़ देते हैं। यहां लोगों को सिविक सेंस सिखाने की जरूरत है। कूड़ा उठवाने के डस्टबिन तक लोग अपने घर में उठाकर रख लेते हैं।
गौरतलब है कि युवाओं के रोजगार देने और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप यात्रा शुरू होगी। यात्रा प्रदेश भर के शहरों में पहुंचेगी। 350 कॉलेजों के 40,000 युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह यात्रा 10 अक्तूबर को लखनऊ में खत्म होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features