जौनपुर में बिगड़ैल ब्राह्मण युवक संजय तिवारी ने घर में घुसकर एक यादव लड़की के साथ रेप किया। लड़की उस समय घर में अकेले खाना बना रही थी। मां उसकी घास काटने के लिए गई हुई थी और पिता दुकान चलाने के लिए शहर चले गए थे।
ये भी पढ़े: टला बड़ा हादसा: बिना इंजन 600 मीटर तक पटरी पर दौड़ी बोगियां!
इस दौरान इलाके के बिगड़ैल संजय तिवारी ने घर में घुसकर लड़की के साथ रेप किया। विरोध करने पर लड़की को चेहरे पर पैर से वार भी किया। मामले पर लीपा पोती करने के लिए पूरे केस को छेड़खानी में दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
थानेदार का फोन बंद होने पर एसएसपी को फोन किया गया, लेकिन पीआरओ ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि मामले पर साहब नजर रखे हुए हैं। जल्दी ही सही बात सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़े: आखिर क्यों, अब बाल मुंडवाने के लिए तैयार है बॉलीवुड की ये सुंदरी…?
देखिए लड़की का बयान…