उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला मामले में आज यानी 12 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी सेवा सुरक्षा आदि को लेकर रिट दायर की थी। आज इस मामले में सुनवाई होगी और सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी है।
अभ्यर्थियों ने बनाई रणनीति
बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला मामले में आज मंगलवार को सुनवाई होगी। यह सुनवाई 15 नवंबर को प्रस्तावित थी। लेकिन आज 12 नवंबर को ही यह सुनवाई हो रही है। सुनवाई पहले होने की वजह से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को बैठक कर आगे की रणनीति बनाई।
पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने बैठक में कहा कि वह 2020 से इस मामले की लड़ाई लड़ रहे हैं। किंतु चार साल बाद भी अभी तक इसमें आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिला है। इस मामले को कोर्ट-कचहरी के चक्कर में सरकार फंसाए हुए है। वह चाहे तो इसका निस्तारण एक दिन में हो सकता है। सरकार याची लाभ का प्रस्ताव देकर इस मामले का निस्तारण कर सकती है। साथ ही उन्होंने न्याय मिलने की उम्मीद भी जताई है।
15 नवंबर को प्रस्तावित हुई थी तिथि
सुप्रीम कोर्ट में यह मामला अक्टूबर से चल रहा है। सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने इस मामले की एक सुनवाई हुई है। इसके बाद से इस पर डेट लग रही है। दिवाली से पहले इस मामले में अगली तिथि 15 नवंबर को प्रस्तावित हुई थी। किंतु अब यह 12 नवंबर को ही लग गई है। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता व प्रशांत कुमार मिश्रा की की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। न्याय की उम्मीद लगाए हुए सभी अभ्यर्थियों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					