नई दिल्ली: इसरो गुरुवार को भारत का 8वां नैविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1H लॉन्च करेगा। इसके साथ ही देश के अंतरिक्ष अध्याय में एक नए युग की शुरुआत होगी। इस सैटेलाइट की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से देश के निजी क्षेत्र ने बनाया है।

खबरों के अनुसार बेंगलुरु की अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजी द्वारा जो सैटेलाइट बनाया गया है वो नाविक श्रृंखला का है और इससे देश में जीपीएस की गुणवत्ता बेहतर होगी। 1425 किलो वजनी इस सैटेलाइट को इसरो के भरोसेमंद पीएसएलवी के माध्यम से श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से शाम को 7 बजे लॉन्च किया जाएगा।
यह 8वां सैटेलाइट है जो किIRNSS-1A की जगह लेगा क्योंकि उसकी रिडिबियम एटोमिक घडिय़ां खराब हो चुकी हैं। एक अग्रेजी अखबार से बातचीत में इसरो चेयरमैन किरन कुमार ने बताया कि यह पहली बार है जब कोई निजी कंपनी सैटेलाइट निर्माण में शामिल हुई है। आगे चलकर और भी कंपनियों को शामिल किया जा सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features