7 दिसंबर से घर ले आईए ये जबरदस्त फोन, जानिए अभी से इसकी कीमत

7 दिसंबर से घर ले आईए ये जबरदस्त फोन, जानिए अभी से इसकी कीमत

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 7X को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। Honor के इस स्मार्टफोन को 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस स्मार्टफोन को 7 दिसंबर ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उतारा जाएगा। कंपनी का यह फोन इसके पिछले स्मार्टफोन Honor 6X का अपग्रेडेड वर्जन है। 7 दिसंबर से घर ले आईए ये जबरदस्त फोन, जानिए अभी से इसकी कीमत

घंटे भर के लिए बंद रहा WhatsApp, मैसेंजर भी हुआ डाउन

अमेजन पर मिलेगा Honor 7Xकंपनी के अनुसार इस Honor 7X स्मार्टफोन को 7 दिसंबर को मूल रूप से अमेजन पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि Honor 7X स्मार्टफोन को चीन में अक्टूबर में ही तीन वेरिएंट 32GB, 64GB और 128GB में लॉन्च किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

कीमत

चीन में इस स्मार्टफोन के 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,299 युआन (करीब 12,890 रुपये) और 64GB वैरिएंट की कीमत 1,699  युआन (करीब 16,850 रुपये) है। वहीं 128GB स्टोरेज वाला टॉप वैरिएंट की कीमत 19,820 रुपये है। हालांकि भारत में अभी इस स्मार्टफोन के वैरियंट और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com