
Xiaomi Mi TV 4C की स्पेसिफिकेशन
Mi TV 4C को कंपनी ने पिछले साल चीन में पेश किया था। एमआई टीवी 4ए इसी का अपग्रेड वर्जन है। Mi TV 4C में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी। भारत में इसकी कीमत 27,999 रुपये हो सकती है। इस टीवी में फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल होगा।
इस टीवी में भी बेजल काफी कम होगा और यह 9mm पतला होगा। Mi TV 4C में 1.5GHz का क्वॉडकोर Amlogic T962 Cortex-A53 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली-T450 GPU, Wi-Fi (802.11ac), ब्लूटूथ 4.0, डॉल्वी ऑडियो के साथ 8W के दो स्पीकर और एंड्रॉयड का सपोर्ट मिलेगा।