Huawei Mate X6 चीन में लॉन्च हो गया है। ये कंपनी का एक लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस फोन को दो वेरिएंट- standard और Collectors Edition में उतारा गया है। कलेक्टर्स एडिशन में एडिशन में ट्रिपल-नेटवर्क सैटेलाइट सपोर्ट दिया गया है। इसके टॉप 16GB + 1TB मॉडल की कीमत CNY 15999 (लगभग 185000 रुपये) रखी गई है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।
Huawei Mate X6 को चीन में लॉन्च किया गया है। ये कंपनी का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन में 7.93-इंच मेन डिस्प्ले और 6.45-इंच आउटर डिस्प्ले दिया गया है। Huawei Mate X6 पांच कलर ऑप्शन में आता है। ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटेड है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इसे लेकर जानकारी मिली है कि ये फोन Kirin 9100 प्रोसेसर से लैस है। इसे दो वेरिएंट- standard और Collector’s Edition में उतारा गया है। बाद वाले एडिशन में ट्रिपल-नेटवर्क सैटेलाइट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही बड़ी बैटरी भी दी गई है।
Huawei Mate X6 की कीमत
The Huawei Mate X6 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,50,000 रुपये) और 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 13,999 (लगभग 1,64,000 रुपये) रखी गई है।
वहीं, Huawei Mate X6 Collector’s Edition की कीमत 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए CNY 14,999 (लगभग 1,75,000 रुपये) वहीं, 16GB + 1TB मॉडल की कीमत CNY 15,999 (लगभग 1,85,000 रुपये) रखी गई है। इसे कॉस्मिक रेड, डीप सी ब्लू, नेबुला व्हाइट, नेबुला ग्रे और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Huawei Mate X6 के स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Mate X6 HarmonyOS 4.3 पर चलता है और इसमें 7.93-इंच (2,440×2,240 पिक्सल) इंटरनल OLED डिस्प्ले है दिया गया है, जिसमें 1440Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 240 Hz तक टच सैंपलिंग रेट है। हैंडसेट में 6.45-इंच (1,080×2,440 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड OLED एक्सटर्नल स्क्रीन है, जिसमें 1440Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 300Hz तक टच सैंपलिंग रेट है। यहां मेन और कवर डिस्प्ले दोनों में 1Hz से 120Hz तक की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट्स हैं। स्क्रीन में कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन भी है। Huawei Mate X6 कलेक्टर एडिशन में सेकंड-जेनरेशन बेसाल्ट-टेम्पर्ड कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन है।
नए हुवावे फोल्डेबल के लिए प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह काफी हद तक लेटेस्ट Kirin 9100 होने का अनुमान है। हुवावे Huawei Mate X6 में 12 जीबी रैम है और यह 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है। Mate X6 Collector’s Edition में 16 जीबी ऑनबोर्ड रैम है और इसे 512 जीबी, 1 टीबी स्टोरेज ऑप्शन्स में जारी किया गया है। कलेक्टर एडिशन में ट्रिपल-नेटवर्क सैटेलाइट सपोर्ट भी है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में दो 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इन्हें इनर और आउटर दोनों डिस्प्ले पर लगाया गया है।
Huawei Mate X6 में 5,110mAh की बैटरी है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50W तक वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Huawei Mate X6 कलेक्टर एडिशन में 5,200mAh की बैटरी है और इसका वजन लगभग 239 ग्राम है।