भाजपा के सांसद भी सत्ता के नशे में चूर हैं, जहां एक ओर पूरे उत्तर प्रदेश में मासूम बच्चों की मौत से हाहाकार मचा है। सीएम योगी सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं, वहीं उनके सांसद तिरंगा यात्रा निकाल कर वोट बैंक को सहेजने में जुटे हैं।
मामला बस्ती जिले का है। यहां के सांसद हरीश द्विवेदी मदरसे पर तिरंगा झंडा फहराए जाने की खबर के बाद जश्न में हैं। उन्होंने बस्ती में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों के साथ डांस किया।
बस्ती संवाददाता ने बताया कि भाजपा के अन्य विधायकों ने इस तिरंगा यात्रा को बच्चों की भारी संख्या में मौत के बाद रद कर दिया, लेकिन सांसद हरीश द्विवेदी ने इसे निकाला और जश्न मनाया।