70 लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी, 20 लोग हुए लापता

70 लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी, 20 लोग हुए लापता

पटना: बिहार के भागलपुर में गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई है। हादसा नवगछिया के गोपालपुर तीनटंगा जहाज घाट के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नाव पर 70 से अधिक लोग सवार थे। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से 50 लोगों को डूबने से बचा लिया गया है और उन्हें बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार, अभी भी 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय मल्लाहों की ओर से अन्य लोगों की खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा जहाज घाट पर मजदूर और किसान प्राइवेट नाव पर सवार होकर दियारा मकई की बुआई करने के लिए जा रहे थे, लेकिन अधिक यात्रियों की वजह से नाव पलट गई और डूबने लगी। आनन- फानन में कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई तो कई लोगों को स्थानीय लोगों और मल्लाहों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि काफी संख्या में लोग अब भी लापता हैं।
एसडीआरएफ के कमांडेंट के अनुसार 20 से ज्यादा लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ की एक और टीम लगी है, जबकि एनडीआरएफ की एक टीम जो देवघर में तैनात है, वह भी कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को स्‍थानिय लोगों द्वारा बचाया गया है, जिनमें से 8 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी तक मरने वालों की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने कहा कि कम से कम 20 लोगों के डूबने की आशंका है। हादसा सुबह करीब 10.30 बजे गंगा नदी के बीच में हुआ, जब यात्रियों को लादकर ले जाने वाली नाव ओवरलोडेड के कारण डूब गई। डीएम प्रणव कुमार के मुताबिक, महिलाओं के दो शव बरामद किए गए, जबकि बचाए गए लोगों में से 10 को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि नौगछिया पुलिस जिले के गोपालगंज पुलिस थाने के अंतर्गत किशोर-तांगा जहेज घाट के पास हुई है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com