7,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी

Honor ने अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Honor Play 70 Plus के नाम से चीन में पेश किया है। Honor Play सीरीज के तहत लॉन्च हुआ यह डिवाइस चार कलर ऑप्शन में आता है। खास बात यह है कि डिवाइस में आपको 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसके साथ ही डिवाइस में आपको 6.77-इंच का डिस्प्ले भी मिल रहा है जिसकी पीक ब्राइटनेस 700 निट्स तक जा सकती है। इसके अलावा फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट मिल रहा है। चलिए जानें फोन में और क्या-क्या खास मिल रहा है…

Honor Play 70 Plus की कीमत
कीमत की बात करें तो Honor Play 70 Plus की शुरुआती कीमत CNY 1,399 यानी लगभग 17,000 रुपये है, जिसमें आपको 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है। जबकि 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट वाले मॉडल का प्राइस CNY 1,599 यानी लगभग 19,000 रुपये है।

Honor Play 70 Plus के स्पेक्स
फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 6.77-इंच का HD+ डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिल रहा है। साथ ही फोन में एल्युमिनो सिलिकेट ग्लास प्रोटेक्शन मिल रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 चिपसेट दिया गया है।

Honor Play 70 Plus के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए डिवाइस में f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। यह कैमरा AI-बेस्ड फीचर्स भी ऑफर करता है, जिसमें AI एलिमिनेट और AI एक्सपैंड इमेज शामिल हैं।

7,000mAh की बड़ी बैटरी
इसकी बैटरी फोम को और भी ज्यादा खास बना रही है जहां आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की ली-आयन पॉलीमर बैटरी मिल रही है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 23 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 12 घंटे तक का वीडियो कॉलिंग टाइम दे सकती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com