कोच्चि: यूएई के अबु धाबी से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कोच्चि हवाई अड्डे में टैक्सी-वे पर चलते समय आज तड़के अचानक घूम गया। इस विमान में सवार 102 यात्री और चालक दल के सभी छह सदस्य सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया। सभी सुरक्षित हैं, कोई हताहत नहीं हुआ। विमानन कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि बोइंग 737.800 विमान के टैक्सीवे पर अचानक घूम जाने के बाद विमान का आगे का पहिया नोज व्हील भी टूट गया।
सीआईएएल के प्रवक्ता ने बताया कि अबु धावी-कोच्चि एयर इंडिया एक्सप्रेस 452 देर रात दो बजकर 39 मिनट पर उतरकर जब टैक्सीवे से पार्किंग वे की ओर बढ़ा तभी करीब दो बजकर 40 मिनट पर यह हादसा हुआ।
सूत्र ने बताया कि विमान को घटना के बाद उड़ान भरने से रोक दिया गया है। इस मामले में आंतरिक जांच के साथ-साथ विमानन नियामक डीजीसीए ने भी जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता से इस संबंध में बातचीत नहीं हो पाई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features