#Big News: गौरक्षा के नाम पर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सुनाया कड़ा फैसला!

नई दिल्ली: गौरक्षा के नाम पर हिंसा को लेकर सर्वोच्य अदालत सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने ऐसी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आज निर्देश दिया।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला की याचिका की सुनवाई के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कार्यबल गठित करने और उनमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने गौरक्षकों पर होने वाले हालिया हमलों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक राज्य के मुख्य सचिवों से कहा कि वे संबंधित पुलिस महानिदेशकों की मदद से राजमार्गों को गोरक्षकों से सुरक्षित रखें।

याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह और कोलिन गोंजाल्विस ने दलील दी कि हिंसा का सहारा लेने वाले गोरक्षकों के खिलाफ केंद्र सरकार के रुख के बावजूद गोरक्षा से संबंधित हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इस पर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ये घटनाएं कानून-व्यवस्था की समस्याओं से जुड़ी हैंए जो राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में है।

इंदिरा जयसिंह ने इस पर दलील दी कि केंद्र सरकार इन घटनाओं को केवल कानून.व्यवस्था की समस्या कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकती। क्योंकि केंद्र सरकार को संविधान 256 के तहत यह अधिकार प्राप्त है कि वह राज्य सरकारों को ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए निर्देशित कर सके। मेहता ने कहा किसी भी अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए कानून मौजूद है।

इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा हम जानते हैं कि इसके लिए कानून मौजूद है लेकिन आपने सरकार ने क्या किया आप योजनाबद्ध तरीके से कदम उठा सकते थे ताकि गोरक्षा के नाम पर हिंसा की घटनाएं न बढ़ें। न्यायालय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को गौरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाने वालों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com