नई दिल्ली: गुरुवार का दिन शायद रेल हादसों के नाम रहा। सुबह यूपी के सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गये। इसके कुछ ही घंटे के बाद दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के मिंटो ब्रिज के पास पटरी से उतर गई है।

रिपोट्र्स के मुताबिक ट्रेन का इंजन और कोच पटरी से उतरा है। बताया जा रहा है कि बचाव दल मौके पर पहुंच गया। हालांकिए अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें कि आज सुबह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र इलाके में हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे ओबरा डैम के पास पटरी से उतरे गए। यह घटना सुबह 6.15 बजे हुई थी।
जो डिब्बे पटरी से उतरे उनमें एसी के चारए जनरल के दो और एसएलआर का एक डिब्बा था। गौरतलब है कि बीते तीन हफ्तों में यह चार रेल हादसे हो चुके हैं। लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इस्तीफा पेशकश की थी।
हालांकि उस वक्त पीएम ने उन्हें इंतजार करने को कहा था। तीसरे केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में सरकार ने पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की कमान सौंपी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features