जम्मू: चंद रोज पहले आतंकी हमले में शहीद हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के एएसआई अब्दुल रशीद की बेटी की तस्वीर ने देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दिल में ऐसा दर्द दिया है जो अब तक नहीं निकल पा रहा है।

यह बात खुद देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपनी चार दिवसीय यात्रा पर जम्मू.कश्मीर की यात्रा के दौरन कही। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अनंतनाग में कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले जवानों की शहादत की कीमत नहीं चुकाई जा सकती है।
जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों ने जिस साहस और बहादुरी का परिचय दिया है उसे भुलाया नही जा सकता। उन्होने कहा कि मैैने एएसआई अब्दुल रशीद की बिलखती हुई बेटी जोहरा की तस्वीर देखी हैए उसका चेहरा आंसूओं से भीगा हुआ था। उसके बाद से मेरे दिल से उसका दर्द निकलता ही नहीं है।
आपको हम बता दें कि कश्मीर के अनंननाग में आतंकी हमले में एएसआई अब्दुल रशीद शहीद हो गए थे। जिसके बाद शहीद अब्दुल रशीद के अंतिम संस्कार के समय बेटी जोहरा की रोती हुई इस फोटो ने हर किसी को भावुक कर दिया था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर देशभर से लोग बेटी जोहरा के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्ति कर चुके हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features