नई दिल्ली: भारत पहुंचे बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको का पीएम मोदी ने स्वागत किया। इसके बाद दोनों देशों के बीच एमओयू का आदान प्रदान हुआ। जिसमें दोनों देशों के बीच दस समझौतों पर मुहर लगी। इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से लोगों को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बेलारुस के बीच राजनयिक संबंधों को 25 साल हो गए हैं। पीएम ने कहा कि हमने भारत-बेलारूस पार्टनर्शिप के आर्किटेक्चर की समीक्षा की है और हम अपने आपसी विचारों के आदान प्रदान से इसे आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
पीएम ने ये भी कहा कि हम मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत रक्षा क्षेत्र में संयुक्त विकास और मैन्यूफैक्चरिंग के लिए आपस में प्रोत्साहित भी करेंगे। आज से शुरू होने वाले दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान बेलारुस के राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की।
बता दें कि आज सुबह दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया था। उनका यह दौरा ऐसे वर्ष में हो रहा है जब बेलारूस और भारत अपने बीच स्थापित राजनयिक संबंधों की 25वीं सालगिरह मना रहे हैं।