टिवटर एकाउंट पर भी कर सकते हैं चुनाव संबंधित शिकायतें
दो साल पहले बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों के 72,825 खाली पदों पर भर्ती शुरू की थी। ये भर्तियां कई चरणों में हुई हैं। कई बैचों का सैद्धांतिक और क्रियात्मक प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनका इम्तिहान लिया जाना है, जिसके बाद किसी स्कूल में मौलिक नियुक्ति देने का प्रावधान है।
हजारों प्रशिक्षु शिक्षक सैद्धांतिक और क्रियात्मक प्रशिक्षण तो पूरा कर चुके हैं, पर उन्हें इम्तिहान की डेट ही नहीं दी जा रही है। इसके लिए वे कई बार इलाहाबाद स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहां धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
शादी के चार माह बाद ही हो गयी विधवा, जानिए हुआ क्या इस दुल्हन के साथ
ऐसा न होने पर उनका सेवाकाल ब्रेक माना जाएगा। इससे भविष्य में उन्हें प्रमोशन व इन्क्रीमेंट संबंधी काफी दिक्कतें आएंगी।
इस बारे में एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम ने कहा कि वे पूरे मामले की जानकारी लेकर उचित कार्यवाही करेंगे।
किसी भी प्रशिक्षु शिक्षक को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे सीधे उनसे मिल सकते हैं।