मुम्बई: अपने कार्यकाल के दौरान फिल्मों में काट-छांट करके सुर्खियां बटोरने वाले सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष रहे पहलाज निहलानी की फिल्म जूली 2 को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है।

बता दें कि पहलाज निहलानी फिल्म जुली के सीक्वल जुली2 के डिस्ट्रिब्यूटर हैं। दीपक शिवदसानी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म जूली 2 के प्रमोशन को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म काफी बोल्ड फिल्म है। अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए पहलाज कहते हैं कि उनकी फिल्म एक साफ सुथरी एडल्ट फिल्म है।
बता दें इस फिल्म को 6 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली राय लक्ष्मी ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं। इससे पहले भी अपनी फिल्म को लेकर पहलाज ने एक बयान दे चुके हैं।
उन्होंने कहा था कि वो सीबीएफसी का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कभी नहीं करेंगे। उनका कहना है कि सीबीएफसी का जो भी निर्णय होगा उसे वो स्वीकार कर लेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features