लखनऊ: सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी.देवता को समर्पित होता है। उस दिन उनकी विशेष रूप से उनकी पूजा व आराधना की जाती है। शनिवार शनिदेव की आराधना करने का सबसे अच्छा दिन माना जाता है। लेकिन शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए ज्योतिष में कुछ कार्य बताए गए हैं जिसे शनिवार के दिन नहीं करना चाहिए।

शनिवार को लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए। शनिवार के दिन लोहे का कोई भी वस्तु खरीदने से शनिदेव गुस्सा हो जाते है। इस दिन लोहे से बनी हुई चीजों का दान करना चाहिए। शनिवार के दिन नमक को भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि शनिवार को नमक खरीदने से कर्ज का बोझ आता है।
शनिवार को काला तिल कभी न खरीदें ऐसा माना जाता है कि इस दिन काला तिल खरीदने से कार्यों में बाधा आती है। शनिदोष को दूर करने शनिवार को काले तिल का दान और पीपल के प़ेड़ पर चढ़ाने का नियम है। काले रंग के जूते खरीदने हैं तो शनिवार को न खरीदें। मान्यता है कि शनिवार को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले को कार्य में असफलता दिलाते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features