- ट्यूबवेल के पास झाडिय़ों में मिला शव
- घर से भैंस चराने के लिए निकली थी
- बीकेटी के कठवारा गांव की है घटना
लखनऊ: बीकेटी इलाके में रहने वाले एक किसान की 17 साल की बेटी की हत्या कर दी गयी। किशोरी का शव शुक्रवार की रात ट्यूबवेल के पास झाडिय़ोंं में पड़ा मिला। उसके गले में दुपट्टïा कसा था और सिर पर चोट लगी थी। किशोरी की हत्या किसने और क्यों की फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। एसपी ग्रामीण प्रताप गोपेन्द्र यादव ने बताया कि बीकेटी के कठवारा गांव में किसान चंदरू अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जाता है कि चंदरू की बेटी 17 वर्षीय बिटाना शुक्रवार की दोपहर भैंस चराने के लिए गांव के जंगल की तरफ गयी थी। रात करीब 7 बजे तक जब बिटाना वापस घर नहीं लौटी तो परिवार
वालों ने उसको तलाशना शुरू किया। परिवार के लोग बिटाना को तलाश ही रहे थे कि कुछ लोगों ने बिटाना का शव गांव में ट्यूबवेल के पास झाडिय़ों में पड़ा देखा। खबर पाकर परिवार के लोग भी वहां पहुंच गये। बिटाना के गले में उसकाही दुपट्टïा कसा हुआ था। सिर के पीछे के हिस्से में भारी वस्तु से वार के निशान थे। किशोरी की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर बीकेटी पुलिस भी
पहुंच गयी। पुलिस ने छानबीन के बाद बिटाना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी की हत्या क्यों और किसने की फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि फिलहाल बिटाना के परिवार वालों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। अगर परिवार के लोग किसी पर कोई आरोप लगाते हैं तो रिपोर्ट
दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं किशोरी की हत्या को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा है। कुछ लोगोंं का कहना है कि किशोरी की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गयी है तो कुछ लोग हत्या के पीछे दुराचार की कोशिश की भी बातकह रहे हैं।