नई दिल्ली: महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी से गुजारिश की है कि अभी लोकसभा में भाजपा सरकार बहुमत में हैं और इस बहुमत का फायदा उठाते हुए वे लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करा सकते हैं।
बता दें कि संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने का बिल 2010 में पास करा लिया गया था। लेकिन लोकसभा में समाजवादी पार्टी सहित कई पार्टियों के भारी विरोध के बाद बिल पास नहीं हो सका था।
महिला आरक्षण बिल को लेकर समय समय पर राजनीतिक पार्टियां आवाज उठाती रही हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रहते हुए वैंकेया नायडू ने कहा था कि महिला आरक्षण का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में है। अब वह दिन दूर नहीं जब आम सहमति से ये कानून पास हो जाएगा।