नई दिल्ली: सड़क पर मौजूद गड्ढे कितने खतरनाक हो सकते, इस बात का अंदाज सफर कर रहे लोग अच्छी तरह जानते हैं। पर सड़क के गड्ढे कितने जानलेवा हो सकत है या आपको नहीं पता हो गया। आंकड़े बताते हैं कि पिछले चार सालों में सड़क पर मौजूद गड्ढे के कारण लगभग 11,386 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस आंकड़े के अनुसार हर रोज लगभग 7 लोगों की मौत इन गड्ढे के चलते होती है।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गड्ढों के चलते सबसे ज्यादा मौत उत्तर प्रदेश में हुई है। उत्तर प्रदेश में कुल 3428 लोगों की मौत हुई है।
जबकि मध्यप्रदेश में 1410, मध्यप्रदेश में 1244, पश्चिम बंगाल में 783, बिहार 659, गुजरात 597, आंद्र प्रदेश 497, तमिलनाडु 481, राजस्थान में 400 और पंजाब 367 मौत हुई है। सूत्रों की मानें तो आंकड़े इससे कहीं अधिक है क्योंकि बहुत से केस में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है।
साल दर साल गड्ढों के चलते मौत का आंकड़ा बढ़ता गया है। 2013 में 2607 2014 में 3039 और 2015 में 3416 हो गया। हालांकि 2016 में इस आंकड़े में कमी आई और वह घटकर 2324 पर पहुंच गया।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कुछ राज्यों में मौत की वजह केवल गड्ढे ही नहीं रोड की चौड़ाई, वाहनों की आबादी और बारिश भी है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में देश की सड़का का कुल 43 फीसदी हिस्सा है।