कोरोना लॉकडाउन के 75 दिन बाद 8 जून को होशंगाबाद के प्राचीन बांके बिहारी मंदिर के पट सार्वजनिक दर्शन के लिए खुल गए हैं।
300 साल पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार 3 करोड़ रुपये में कराया गया है। मां नर्मदा के प्राचीन सेठानीघाट के पास यह मंदिर स्थित है।
मंदिर के प्रबंधक आनंद अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मंदिर की नियमित साफ सफाई की जा रही है। हाथ धोने की व्यवस्था है। गमछा या मास्क लगाकर दशनार्थियों को आने दिया जा रहा है। सुबह 6 से दोपहर 12 तक और शाम 4 से रात 9 बजे तक प्रतिदिन मंदिर में दर्शनार्थी आ सकते हैं।