बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने सलमान खान के लिए फिल्म ‘रेस 3’ साइन किया है। सलमान खान ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की थी, उन्होंने लिखा कि ‘इनके आने से ‘रेस 3’ का कास्ट और हो गया झकास’। इन सबके बीच अनिल ने चौंकाने वाला बयान दिया है।दरअसल, खबर है कि बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ‘रेस 3’ में सलमान खान के पिता का रोल निभाएंगे। अनिल कपूर से जब इस रोल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह तो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पिता का रोल करने को भी तैयार हैं।बड़ा खुलासा: इस पाकिस्तानी लड़की के लिए दिलीप कुमार ने सायरा को दे दिया था तलाक
इससे पहले ‘रेस’ सीरीज के दोनों पार्ट में अनिल कपूर नजर आए थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सलमान खान के पिता का रोल कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं एक्टर हूं, अमिताभ बच्चन के पिता का रोल भी करने के लिए तैयार हूं।’