लखनऊ: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह बीएसएफ कैंप पर हुए फिदायीन हमले में 1 जवान के मौत की खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 3 घायल जवानों में से एक बीएसएफ के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बीके यादव शहीद हुए हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
श्रीनगर एयरपोर्ट के पास हुए इस आतंकी हमले में 2 आतंकी भी मारे गए।
हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। आतंकियों ने ये हमला 182 बटालियन कैंप पर किया था। आईजीपी मुनीर खान ने बताया है कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है। दो और आतंकियों को देखा गया है और फिलहाल उनको खत्म करने की कोशिश की जा रही है। यह हमला सुबह 4.15 पर हुआ था।
फिदायीन हमले को देखते हुए ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि इसके पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक ऐसे फिदायीन हमले जैश ए मोहम्मद की ताकत है। इसके पहले भी जैश द्वारा किए गए हमले इस बात का सबूत है। अगस्त 2017 में जैश ए मोहम्मद ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के जिला पुलिस लाइन डीपीएल में भी ऐसा ही फिदायीन हमला किया था।
हमले में सुरक्षा बलों के 8 से ज्यादा जवान शहीद और कई घायल हो गए थे। तीन आतंकी भी मारे गए थे। इस वर्ष की यह पहली बड़ी घटना थी जिसमें सुरक्षा बलों को इतना व्यापक नुकसान उठाना पड़ा। जैश ने ऐसा ही हमला में उरी में भी किया था उस हमले में भी 4 फिदायीन मारे गए थे। हमले के बाद एयरपोर्ट की तरफ किसी भी पैंसेजर, कर्मचारी या गाड़ी को जाने की अनुमति नहीं थी लेकिन अब एक.एक करके यात्रियों को श्रीनगर एयरपोर्ट पर भेजा जाना शुरू किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक साढ़े दस बजे के बाद सिक्योरिटी क्लियरेंस मिलते ही विमान सेवा बहाल की जा सकती है। बता दें कि इसके पहले श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली गो एयर फ्लाइट रद हो गई थी इसके साथ ही सुबह 7.55 मिनट पर दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की उड़ान रद्द कर दी गई थी। सुबह 9.30 बजे एयर इंडिया की श्रीनगर लेह उड़ान भी इसी तरह रद्द हुई।