Agra: Samajwadi Party President Akhilesh Yadav addresses a press conference in Agra on Wednesday, on the eve of the party's national convention. PTI Photo (PTI10_4_2017_000160B)
Big Breaking: फिर अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये, आगरा सम्मेलन शुरू!
October 5, 2017
आगरा: समाजवादी पार्टी का 10 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आज आगरा में शुरू हो गया है ,अखिलेश यादव ने झंडारोहण करके कार्यक्रम का आगाज किया। इस सम्मेलन में अखिलेश यादव के पांच साल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। सपा महासचिव आजम खान, रामगोपाल यादव, नरेश अग्रवाल, धर्मेंद्र यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद हैं।
आगरा के तारघर मैदान में हो रहे सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित 25 राज्यों के पार्टी प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इन सबके बीच सपा के नए संविधान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर 5 वर्ष के लिए अखिलेश यादव की ताजपोशी हुई, जबकि इससे पहले जनवरी में उन्हें अध्यक्ष चुना गया था। अखिलेश यादव ने सुबह 9 बजे झंडारोहण करके कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद आर्थिक, राजनीतिक प्रस्ताव पेश हुआ। जिस पर प्रतिनिधि सम्मेलन में चर्चा की। देश भर के करीब 15 हजार सपा के प्रतिनिधियों के शामिल होने का दावा किया गया है।
बुधवार की शाम को ही देश भर के सपा प्रतिनिधि आगरा पहुंच चुके हैं। पिछले 9 महीने से मुलायम कुनबे में कलह चल रही है। अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच दुश्मनी इतनी गहरी हो गई थी कि दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला भी थम गया था लेकिन अब दुशमनी की बर्फ पिघलने लगी है। बुधवार को शिवपाल ने अखिलेश को फोन करके अध्यक्ष बनने की अग्रिम बधाई दीए तो दूसरी ओर अखिलेश ने भी कहा कि चाचा शिवपाल का उन पर आशीर्वाद हैं और आगे भी रहेगा, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है।
इस सम्मलेन में 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी पर खाका खिंचा जाएगा। मोदी और योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे। अखिलेश यादव ने जो यूपी को विकास की रफ्तार दिया था उस पर बीजेपी सरकार ने ब्रेक लगा दिया है। राज्य के लोग अखिलेश राज को याद कर रहे है। यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी सम्मेलन में चर्चा होगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को शाम को प्रेस वार्ता में सम्मेलन से जुड़ी सारी बातें रख दी है।
उन्होंने साफ कर दिया है कि परिवार में सभी का उन पर आशिर्वाद है। मुलायम सिंह यादव को खुद अखिलेश यादव ने जाकर निमंत्रण दिया है और नेताजी ने शामिल होने का आश्वासन भी दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह सम्मेलन में शामिल होंगे। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमले किए थे।
मुलायम ने किसानों की बदहाली, लेकर राजनीतिक और आर्थिक मुद्दे उठाए थे। सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव ने उन्हें आगरा सम्मेलन के प्रस्ताव में शामिल कर लिया हैण् उसके तहत भी चर्चा होगी। बाते दें कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सम्मेलन महज एक दिन का होगा। इससे पहले लखनऊ में हुए राज्य सम्मेलन भी एक ही दिन का था जिसमें आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव के जरिये सपा ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार को मंहगाई और कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर सवाल खड़े किए गए थे।