नई दिल्ली। चुनाव आयोग गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा ऐलान कर सकता है। ईसी की आज शाम 4 बजे प्रेस वार्ता होनी है जिसमें इन दोनों राज्यों के चुनावों से संबधित अहम घोषणाएं की जा सकती हैं। वहीं ये तय माना जा रहा है कि हिमाचल विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा आज ही हो जाएगी।
गुजरात विधानसभा चुनावों पर सोमवार या मंगलवार को आयोग फैसला ले सकता है। सूत्रों के अनुसार हिमाचल में अगले महीने के आखिर या दिसंबर के पहले हफ्ते में चुनाव कराए जा सकते हैं। इसके साथ ही गुजरात में चुनाव की तारीख दिसंबर में तय मानी जा रही है।
वहीं दूसरी ओर हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग इस तिथि से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहता हैए जबकि गुजरात विधानसभा का पहला सत्र 23 जनवरी को हुआ था।
बता दें कि हिमाचल विधानसभा में 68 सीटें हैं और यहां जीत के लिए 35 सीटों की जरूरत है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है और कांग्रेस की ओर से चुनाव अभियान की जिम्मेदारी राज्य के सीएम वीरभद्र सिंह पर है।