Breaking: बड़ी खबर टाटा डोकोमो का एयरटेल में विलय की घोषणा

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज का विलय भारती एयरटेल में होगा। इस सौदे को दुनिया के सबसे बड़े दूरसंचार बाजारों में से एक भारत में एकीकरण का एक और मजबूत संकेत माना जा रहा है। प्रस्तावित सौदे के तहत टाटा टेलीसर्विसेज टीटीएसएल व टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र टीटीएमएल के चार करोड़ से अधिक ग्राहक भारती एयरटेल में चले जाएंगे। सौदे के बारे में नियामकीय मंजूरी ली जानी है।


टाटा समूह की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज मोबाइल टेलीफोन कारोबार से निकलते हुए अपनी वित्तीय दिक्कतों पर पार पाने की कोशिश कर रही है। दोनों कंपनियों ने एक साझा बयान में कहा है कि यह सौदा कोई ऋ ण नहीं,कोई नकदी नहीं आधार पर किया है। यानी एयरटेल इसमें टाटा टेलीसर्विसेज के 40000 करोड़ रुपये के कर्ज में कोई हिस्सेदारी नहीं करेगी और न ही नकदी का भुगतान करेगी।

यहां तक कि टीटीएसएल द्वारा खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए 9000,10000 करोड़ रुपये के विलंबित भुगतान में से 70.80 प्रतिशत हिस्से का भुगतान भी टाटा करेगा। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने इस सौदे को भारतीय मोबाइल उद्योग के सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण घटनाक्रम करार दिया है।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त स्पेक्ट्रम अधिग्रहण से आकर्षक कारोबारी प्रस्थापना बनेगी। वहीं टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा है कि यह समझौता टाटा समूह व इसके भागीदारों के लिए श्रेष्ठ व सबसे बेहतर समाधान है। उन्होंने कहा है कि अनेक विकल्पों पर विचार के बाद एयरटेल के साथ यह समझौता किया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com