अलीगढ: उत्तर प्रदेश के अलीगंज जनपद के हरदुआगंज इलाके के कस्बा जलाली में गुरुवार रात एक पटाखा विक्रेता के घर भीषण विस्फोट हुआ। इस धमकाने मेंमकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घटना में मां व बेटी की मौत हो गई, कई लोग घायल हो गए। दीपावली से पहले हुए हादसे से जिला प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। देर रात तक अफसर घटनास्थल पर जमे रहे।
कस्बा में रहने वाले रफीक का आतिशबाजी का पुस्तैनी काम है। गुरुवार रात रफीक घर से बाहर था। रात 10.14 बजे घर में रखे पटाखों में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें मकान ध्वस्त हो गया। उस समय मकान में रफीक की पत्नी अफसरी बेगम, बेटी तैयबा सहित अन्य लोग मौजूद थे। धमाके में मकान मलबे तब्दील हो गया।
धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर तक लोगों ने आवाज सुनी। कस्बा के लोग भी दहल गए। आनन-फानन पुलिस व इलाके के लोग बचाव में कूद गए। घायल शकीला, मंतशा, आलिया, लालू, रफीक को मलबे से बाहर निकाला गया। मंतशा व शकीला की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ भेजा गया।
रात करीब पौने 12 बजे अफसरी बेगम व तैयबा को मलबे से निकाला गया। मरणासन्न हालत में दोनों को अलीगढ़ भेजा गया। जिला अस्पताल में अफसरी व मेडिकल कॉलेज में तैयबा को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना एसएसपी राजेश पांडेय, एसपी देहात डॉ. यशवीर सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल व फॉरेंसिंक टीम के साथ पहुंच गए। बताया जाता है कि रफीक के भाई मोहम्मद आतिशबाज के मकान में भी पांच साल पहले विस्फोट हुआ था, जिसमें उनकी पत्नी सलमा व बेटी मदीना की मौत हो गई थी।