क्या आप भी बड़ी बैटरी और शानदार कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं? क्या आप किसी सस्ते 4जी और डुअल कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं? अगर आपका जवाब हां है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। इस रिपोर्ट में हम आपको एक 7,999 रुपये वाले फोन के बारे में बताएंगे जिसमें डुअल कैमरे के साथ 4850mAH की बैटरी मिल रही है।
New: Xiaomi ने लॉच किये अपने दो नये स्मार्टफोन, जानिए फीर्चस और दाम दोनों
InFocus के Turbo 5 Plus के इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगाापिक्सल का है। वहीं फोन में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसके साथ बोकेह इफेक्ट है यानी सिंगल कैमरे से डुअल कैमरे वाली फोटो लिया जा सकेगा।
फोन की डिस्प्ले 5.5 इंच की फुल टच-स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x720 (HD) है। डिस्प्ले पर 2.5D का कर्व्ड ग्लास भी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.0, 1.5GHz का मीडियाटेक MTK6750 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए ARM9, 3GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। दोनों सिम 4G+4G को सपोर्ट करते हैं। फोन में 4850mAH की बैटरी है। फोन की कीमत 7,999 रुपये है। फोन के साथ जियो की ओर से 30 जीबी तक एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जा रहा है।