पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने ऑनलाइन पर्यावरण क्विज ‘प्रकृति खोज’ के योग्यता प्रक्रिया की सीमा 8 अक्टूबर तक कर दी है. इससे पहले क्विज के लिए योग्यता सीमा 19 सितंबर तक थी. ‘प्रकृति खोज’ पर्यावरण, वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा विद्यालय में छात्रों के बीच विशेष रूप से पर्यावरण सहित वैज्ञानिक अभिरूचि विकसित करने का एक अनूठा प्रयास है.
टीईटी में शामिल नहीं हो सकेंगे 32589 अभ्यर्थी, जानिए इस वजहों से निरस्त हुए फॉर्म
मंत्रालय द्वारा क्विज के लिए विशेष वेब पोर्टल बनाए गए हैं. इन वेब पोर्टल में सभी जानकारियां जैसे राज्यों में नोडल एजेंसियों की सूची, सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न, संपर्क जानकारी, ईमेल आईडी, प्रयोग प्रारूप और क्विज के संबंध में जानकारी दी गई है. वेब पोर्टल में प्रतिभागियों द्वारा जानकारी प्रदान करने का प्रबंध भी किया गया है.