जामताड़ा: देशभर से आए दिन कई तरह के दिल दहला देने वाला मामले सामने आते रहते है। इस बीच झारखंड के जामताड़ा से एक और हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां 8 बच्चों के पिता ने 8वीं की विद्यार्थी से शादी रचाई तथा फिर बाद में उसके साथ अत्याचार की सभी हदें पार कर दी। विवाह करने के पश्चात् आठ बच्चों के पिता ने उसे देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया।
वही जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट गई तथा उसे बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया। इतना ही नहीं लड़की के साथ मारपीट के अतिरिक्त उसका मुंडन कर दिया गया। पीड़िता किसी प्रकार जान बचाकर भाग निकली। तत्पश्चात, उसकी मुलाकात कुछ मीडियाकर्मियों से हुई। उसने मीडियाकर्मियों से सारी बातें बताईं। फिर इसकी तहरीर पुलिस को दी गई।
इसके साथ ही पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है। वही इसी वर्ष जनवरी में दोनों का विवाह हुआ था। विवाह करने के पश्चात् जब पीड़िता अपने पति के घर पहुंची तो उसे देखा कि वो पहले ही शादीशुदा है तथा उसके 8 बच्चे हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई होने लगी तथा बात तलाक तक पहुंच गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features