8 महीने की प्रेगनेंसी में महिलाये रखें ये सावधानियां, क्या आपको अपने पेट में महसूस हो रहा है कि आपका बच्चा इधर से उधर करवटें ले रहा है? अगर ऐसा है तो समझ जाइये कि आपको बच्चा अब जल्द ही इस दुनिया में आने वाला है। प्रेगनेंसी का आठवां महीना काफी महत्वपूर्ण समय होता है। इस दौरान शरीर में कई परिवर्तन होने शुरु हो जाते हैं, जिसके बारे में आपको अभी तक अच्छे से अंदाजा हो चुका होगा। इस समय कई महिलाओं को कब्ज, पेट फूलने, अपच, सिरदर्द, चक्कर आना, पैरों में ऐंठन और अचानक गर्मी का एहसास होना आदि महसूस होने लगता है।
जब शिशु पेट में रहता है तब आपके पेट के निचले हिस्से पर ज्यादा जोर पड़ने लगता है। जिससे पीठ में दर्द होने लगता है इसलिये ज्यादा देर के लिये न खड़ी हों। अगर हो सके तो बेड़ रेस्ट लेने की कोशिश करें।
जितना हो सके उतना एक्टिव बनी रहें। चाहें तो योगा क्लास या फिर हल्का फुल्का व्यायाम करें, इससे आपकी कमर में दर्द नहीं होगा।
अपनी डाइट पर ध्यान दें
फाइबर रिच फूड जैसे, साबुत अनाज, कीवि, ब्रेड, हरी सब्जियां, फल , अंडा, मछली और टोफू का सेवन करें।
अपने शरीर की सुनें
अपने शरीर के सिगनल को समझें। यदि थकान महूसर हो रही हो तो, आराम करें। यदि प्यास लगे तो पानी पियें और यदि आपका स्नैक्स खाने का मन करे तो उस भी खाएं। लेकिन कभी भी अपने शरीर का संकेत समझना न भूलें।
पढि़ए जरुर ! एक ऐसा मिश्रण जो आपको बना सकता है जवान
नींद है जरुरी
यह बहुत जरुरी है कि आप अच्छे से नींद पूरी करें। आपको दिन में 8 घंटे की नींद लेना जरुरी है और दुपहर में भी 45 मिनट की नींद लें।
डॉक्टर के पास जरुर जाएं
डॉक्टर के पास रेगुलर जाएं और अगर शरीर में कुछ भी परिवर्तन महसूस हो तो उसे छुपाएं नहीं। अपने डॉक्टर का नंबर अपने पास ही रखें और जरुरत के वक्त उन्हें कॉल करें।