बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पिछली बार साल 2010 में पर्दे पर साथ नजर आए थे. फिल्म का नाम था ‘रावण’ जिसका निर्देशन किया था मणि रत्नम ने. तब से अब तक तकरीबन 8 साल हो गए लेकिन ऐश्वर्या राय और अभिषेक एक साथ पर्दे पर नहीं दिखे. लेकिन अब दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ काम करते नजर आ सकते हैं और इस फिल्म का नाम होगा ‘गुलाब जामुन’.
खबरों की मानें तो फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म का प्रोडक्शन अनुराग कश्यप करेंगे. फिल्म का निर्देशन किसी नए निर्देशक के हाथ में होगा जिसके नाम का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. अभिषेक और ऐश्वर्या अब तक कुल 8 फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. इन फिल्मों के नाम हैं- ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ ना कहो, उमराव जान, धूम 2, गुरू, सरकार राज और रावण.
मालूम हो कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शाद की तकरीबन 10 साल हो चुके हैं और उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है. बात करें ऐश्वर्या राय के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म फन्ने खां में एक्टर राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ काम करती नजर आएंगी. हालांकि फिल्म में ऐश का रोल ज्यादा लंबा नहीं है लेकिन वह फिल्म में दो गानों में नजर आएंगी.