टीवी शो बालिका वधू में जगदीश की भूमिका अदा करने वाले अविनाश मुखर्जी ने काफी बढ़िया रोल निभाया। बाल कलाकार के रूप में आए अविनाश की उम्र उस समय 11 साल थी।
जग्या का रोल अदा करके उन्होंने खूब नाम कमाया। इस सीरियल में काम करने के बाद काफी सालों तक अविनाश मुखर्जी टीवी की दुनिया से दूर रहे। 8 साल के बाद इन्होंने टीवी शो संस्कार और इतना करो न मुझे प्यार में अभिनय किया।
अविनाश का जन्म 1 अगस्त 1997 को दिल्ली के नोयडा शहर में हुआ। कुछ साल दिल्ली में बिताने के बाद इनके माता-पिता मुंबई में रहने लगे। जहां अविनाश ने बालिका वधू सीरियल में काम की शुरूआत की। इन्हें इंडियन टैलीविजन की और से बैस्ट बाल कलाकार के लिए अवार्ड भी दिया गया।
काफी सालों के बाद अविनाश की लुक भी काफी बदल चुकी है। उनका ड्रैसिंग स्टाइल भी काफी बढ़िया हो गया है। हाल ही में अविनाश ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वह जिम में बॉडी बनाते नजर आए। हल्की फ्रैच दाढ़ी में वह काफी स्मार्ट दिखाई दिए।