8000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लाएंगे OnePlus और Oppo

OnePlus और Oppo जल्द ही 8000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। दोनों कंपनियां इन दिनों नई बैटरी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रहे हैं। बड़े साइज वाली यह बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस बैटरी की टेस्टिंग Omega Labs में चल रही है जो कि वनप्लस और ओप्पो से जुड़ी हुई है। संभव है कि बड़ी बैटरी वाला यह फोन इस साल के दूसरे हाफ में लॉन्च हो सकता है।

नया स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स सबसे ज्यादा बैटरी को तवज्जो देते हैं। स्मार्टफोन जिस तरह से हमारी दैनिक जीवनशैली में शामिल है, उसमें लंबी बैटरी लाइफ जरूरी है। आज सुबह से लेकर रात में सोने तक स्मार्टफोन हमेशा साथ रहता है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां भी बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस और ओप्पो जल्द ही 8000mAh वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों कंपनियों ने इस बैटरी की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। यह बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

OnePlus और OPPO का इनोवेशन
चाइनीज टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि Omega Labs इन दिनों नई बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो यह लैब ओप्पो और वनप्लस के साथ मिलकर काम करती है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह बैटरी टेक्नोलॉजी इन दोनों कंपनियों से जुड़ी हो सकती है। लैब में 8000mAh वाली फोन की बैटरी पर काम हो रहा है।

8000mAh बैटरी के संभावित फीचर्स
ओप्पो और वनप्लस की नई बैटरी में यूजर्स को 8000mAh की कैपेसिसी मिलेगी। इससे यूजर्स को फोन में पहले से ज्यादा बैकअप मिलेगा।

रिपोर्ट्स की माने तो इस नई बैटरी में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इससे बैटरी को चार्ज होने में कम समय लगेगा।
इस नई बैटरी में ओप्पो और वनप्लस ने 15 प्रतिशत हाई-सिलिकॉन मटेरियल का यूज किया है। यह इस बैटरी की न सिर्फ इफिशिएंसी को बढ़ाता है, बल्कि इसे ड्यूरेबल भी बनाता है।

OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन और बैटरी डिटेल्स
वनप्लस जल्द ही अपना कॉपैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13 Mini को लॉन्च करने वाला है। उम्मीद है कि इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

इसके साथ ही OnePlus इस साल के दूसरे हाफ में लॉन्च वाले स्मार्टफोन में 6,000mAh से 7,000mAh तक की बैटरी ऑफर कर सकता है।

वनप्लस और ओप्पो की स्मार्टफोन के लिए बनाई बैटरी टेक्नोलॉजी अगर सफल हुई तो यह किसी क्रांति से कम नहीं होगी। बड़ी बैटरी के चलते स्मार्टफोन का साइज काफी बढ़ जाता है। यही कारण है कि कंपनियां फोन में बड़ी बैटरियां नहीं दे पाती है।

इसके साथ ही जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी उन्नत होती जा रही है, प्रोसेसर, कैमरा सेंसर और मॉडेम बेहतर कनेक्टविटी के लिए ज्यादा बैटरी प्रोसेसर करते हैं। ऐसे में वनप्लस की यह बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com