सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद में आज एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गयी। खेतहरा गांव में तीन मासूम बच्चों की गेट का छज्जा गिरने से मौत हो गई। बच्चे स्कूल से आने के बाद दरवाजे पर लगे लोहे का गेट पकड़कर झूल रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
बच्चों की मौत की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। बावजूद इसके दो घंटे तक एक भी पुलिस कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। गांव में हुई एक साथ तीन बच्चों की मौत से मातम पसरा है। कोतवाली नगर क्षेत्र के खेतहरा गांव निवासी अच्छेलाल निषाद का मकान है। मकान के बाहर स्थित मुख्य गेट पर छोटेलाल निषाद ने लोहे का गेट लगवाया है।
गेट के ठीक ऊपर एक सीमेंट का छज्जा छांव के लिए लगवाया था। छोटेलाल की बेटी 9 वर्षीय अंशू और पड़ोसी बंशीलाल निषाद की बेटी 10 वर्षीय महिमा ढकवा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्राएं थीं जबकि छोटेलाल निषाद के घर के सामने स्थित नीरज कुमार गौढ़ का बेटा 10 वर्षीय युवराज खैंचिला में स्थित कमला देवी विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता था। तीनों बच्चे सोमवार की सुबह अपने- अपने विद्यालय गए थे।
दोपहर बाद छुट्टी हुई तो तीनों बच्चे स्कूल से घर पहुंचे और बस्ता घर में फेंक कर छोटेलाल निषाद के मुख्य गेट के सामने खेलने लगे। तीनों बच्चे लोहे के गेट पर झूल रहे थे तभी अचानक छज्जा भर.भराकर तीनों बच्चों पर गिर पड़ा। तेज आवाज होते ही घर में मौजूद लोग और आस.पास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और आनन- फानन में मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकालाए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है।