बिहार: बिहार से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मामला राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का है।
जहां नूरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में 54 साल के महेश ठाकुर को जमीन पर थूककर चाटने की सजा दी गईए साथ ही उनकी चप्पलों से पिटाई भी करवाई गई।
महेश का गुनाह केवल इतना था कि वह अपने ही गांव के दबंग के घर के अंदर बिना दस्तक दिए चला गया। ऑनलाइन मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक महेश गांव के सरपंच सुरेंद्र यादव के घर बिना पूछे अंदर चले गए। जिसके बाद गांव में पंचायत बुलाकर उनके खिलाफ तुगलकी फरमान जारी किया गया।
उन्हें न केवल इस घिनौनी हरकरत के लिए मजबूर किया गया बल्कि गांव की महिलाओं ने चप्पलों से उनकी पिटाई भी की। इस पूरी घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
जिसके बाद इलाके में खलबली मच गई। नालंदा के डीएम ने बताया कि 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही एक स्पेशल टीम गठित की गई है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।