नई दिल्ली: Google ने अपने यूजरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने प्ले.स्टोर में एक नए फीचर जोड़ा है। इस फीचर का नाम try now है जिसके तहत यूजर एंड्रॉयड ऐप को फोन में इंस्टॉल करने से पहले उसे चलाकर देख सकेंगे।

कंपनी ने इस फीचर को इंस्टेंट ऐप के तहत रिलीज किया है जो मई में डेवलपर्स के लिए लॉन्च हुआ था। इस फीचर के तहत गूगल ने प्ले-स्टोर Apps to Try Now सेक्शन जोड़ा है । जिसमें दिख रहे ऐप को डाउनलोड करने से पहले ट्राई किया जा सकता है । हालांकि इसमें कुछ चुनिंदा ऐप ही आपको मिलेंगे।
इंस्टेंट ऐप की लिस्ट में फिलहाल NYTimes(Crossword), RedBull, BuzzFeed और Onefootball Live Soccer Scores जैसे ऐप हैं जिन्हें डाउनलोड से पहले ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल ने प्ले स्टोर पर एडिटर च्वाइस फीचर रिलीज किया है जो फिलहाल 17 देशों में लाइव है। इस सेक्शन में हाई क्वालिटी ऐप और गेम दिखते हैं जिसे एडिटर्स बेस्ट बताते हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					