चीन: एक तरफ जहां भारत ने बुलेट टे्रन की कल्पना की जा रही है। वहीं पड़ोसी देश चीन बुलेट ट्रेन से आगे निकल गया है। चीन ने अब बिना पटरी पर चलने पर स्मार्ट ट्रेन बनायी है। यह ट्रेन सड़क पर लगे सेंंसर की मदद से चलती है। आईये हम आपको इस ट्रेन की खासियत के बारे मेें और बताते हैं।

चीन ने ऐसी ट्रेन बनाई है जो बिना पटरी के चलेगी। अब वर्चुअल ट्रैक पर दौडऩे वाली ट्रेन बनाई है। चीन इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साहित है। बता दें कि चीन प्रदूषण से काफी परेशान है ऐसे में ये मेट्रो उनके लिए एकदम सटीक है। चीन रेल कॉर्पोरेशन ने वर्ष 2013 में इस तरह की ट्रेन की डिजाइन बनाने की शुरुआत की थी।

इस स्मार्ट ट्रेन को सबसे पहले तकरीबन 40 लाख के आबादी वाले झूजो प्रांत में चलाया जा रहा है। हालांकि बाद में कई अन्य शहरों में भी यह रेल सेवा शुरू की जा सकती है। इस ट्रेन में एक बार में 300 यात्री सफर कर सकते हैं। 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन चलेगी।
इस ट्रेन को बस और ट्राम की तरह बनाया गया है। यह बस से अधिक यात्रियों को ले जा सकती है। ट्रेन में तीन कोच दिए गए हैं स्मार्ट ट्रेन के अंदर भी यात्री एक कोच से दूसरे कोच में जा सकते हैं। एक किलोमीटर की कॉस्ट 17 से 23 मिलियन यूरो है। इस ट्रेन को चलाने के लिए सड़क के अंदर ही सेंसर फिट किए जाते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features