Big News: Adhar card लिंकिग नियमों ने किये गये बड़े बदलाव, जानिए नये नियम !

नई दिल्ली: एक बार फिर Adhar card लिंकिग व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गये हैं। अगर आप ऑनलाइन अपने दूसरे मोबाइल नंबर को अपडेट करने की सोच रहे हैं तो अब ये काम आप नहीं कर पाएंगे। यही नहीं अब आधार से जुड़ी कई चीजें जो पहले आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते थे वो अब नहीं कर पाएंगे।


आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने आधार अपडेट करने को लेकर एक बड़ा बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के बाद आप अपने आधार की आधे से ज्यादा डिटेल ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकेंगे। दरअसल यूआईडीएआई ने अब आधार से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा को सीमित कर दिया है।

पहले आप ऑनलाइन नाम पता व अन्य कई चीजों को बदल सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो यूआईडीएआई के मुताबिक अब आप सिर्फ अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। अन्य सभी तरह के अपडेट व बदलाव करने के लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।

पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आप अपना नया नंबर आसानी से आधार से लिंक कर सकते थे लेकिन अब ये सुविधा खत्म कर दी गई है। अब आप अपना दूसरा नंबर ऑनलाइन लिंक नहीं कर पाएंगे।

आधार अथॉरिटी की वेबसाइट पर अब मोबाइल नंबर लिंक और पते के अलावा अन्य डिटेल अपडेट करने का विकल्प हटा दिया गया है। ऐसे में ज्यादातर चीजें अपडेट करने के लिए अब आपको एनरोलमेंट सेंटर का ही रुख करना होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com