नई दिल्ली: एशिया कप में पुरूष हॉकी टीम की शानदार जीत के बाद अब महिला हॉकी टीम भी इस कप को हासिल करने में एक कदम ही दूर रह गयी है। शुक्रवार को एशिया कप 2017 के सेमीफइनल में भारतीय महिलाओं ने वर्तमान चैंपियन जापान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
टीम इंडिया ने बेहद रोमांचक मुकाबले में जापान को करारी मात देते हुए मैच 4-2 से अपने नाम किया। भारतीय महिलाओं का अब फाइनल में मुकाबला चीन के साथ होगा। 2009 में भी भारत और चीन के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था।
सेमीफाइनल में सातवें और नौवें मिनट में गुरजीत कौर ने तथा नौवें मिनट में नवजोत कौर और 38 वें मिनट में लालरेमसियामी ने गोल दागे।
भारत चौथीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत ने 2004 में खिताब जीता है। 1999 तथा 2009 में वह उप विजेता रहा है। रानी रामपाल टीम की कप्तान हैं।
उनके नेतृत्व में भारतीय महिला हॉकी टीम अब एशिया कप के फाइनल में रविवार 5 नवंबर को चीन से मुकाबला करेगी। टीम इंडिया ने हाल ही में लीग मैच में चीन को 4-1 से हराया है। एशिया कप जीतने वाली टीम को 2018 के इंग्लैंड में होने वाले विश्व में सीधे प्रवेश मिल सकेगा।