लखनऊ: निकाय चुनाव के जैसे-जैसे दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विदेश दौरे से लौटने के बाद शनिवार को भाजपा प्रदेश संगठन ने यूपी के पांच नगर निगम के महापौर के नाम की घोषणा कर दी है।

गोरखपुर से सीताराम जायसवाल, मेरठ से कांता कर्दम, आगरा से नवीन जैन, कानपुर से प्रमिला पांडे और अयोध्या से ऋ षिकेश उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है। इस बीच तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा का अपने सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भासपा से तालमेल नहीं बन सका है।
फिलहाल अभी भाजपा ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए अपने मेयर के नाम की घोषणा नहीं की है। चर्चा ऐसी है संयुक्त भाटिया मेयर पद की प्रत्याशी हो सकती है।
फिलहाल अभी अधिकारिक रूप से भाजपा ने किसी के नाम का ऐलान नहीं किया है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ मेयर सीट के लिए कुछ नामों पर मंथन और चिंतन हो रहा है
। संभवता रविवार तक पार्टी किसी के नाम की घोषणा कर सकती है। अभी तक सिर्फ समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने लखनऊ सीट के लिए अपने-अपने प्रत्याशियोंं के नाम की घोषणा की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features