8499 रुपये की शुरुआती कीमत में आया Xiaomi का सस्ता 5G स्मार्टफोन

Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन रेडमी की A सीरीज का है जो Redmi 4A 5G नाम से लॉन्च किया गया है। इस फोन को कंपनी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान पेश किया था। इस फोन की सेल 27 नवंबर से अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी।

शाओमी ने भारत में अपना सबसे अफोर्डेबल Redmi A4 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन Redmi A3 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। यह कंपनी के A-सीरीज का पहला मॉडल है, जिसमें 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। रेडमी पहले ही ग्लोबल मार्केट में इस फोन को रिलीज कर चुकी है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। शाओमी का यह अफोर्डेबल फोन प्रीमियम हैलो ग्लास सेंडविच डिजाइन के साथ आता है। यहां हम आपको रेडमी के इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और सेल डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Redmi A4 5G की कीमत
Redmi A4 5G स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 8,499 रुपये की कीमत में आता है। इसके साथ ही फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरे के साथ 9,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन स्पार्कल पर्पल और स्टैरी ब्लैक कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है। इस फोन की सेल अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Redmi A4 5G की स्पेसिफिकेशन्स और खूबियां

डिस्प्ले: Redmi A4 5G स्मार्टफोन में 6.88-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1640 X 720 पिक्सल, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 450/600nits ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ TUV लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सिरकेडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन सपोर्ट के साथ आती है।

प्रोसेसर और मैमोरी: रेडमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ Adreno GPU के साथ आता है। इस फोन को 4GB LPDDR4x RAM के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB के साथ लाया गया है। इसके साथ ही फोन में 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 4 जीबी तक की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा: Redmi A4 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ ही फोन में सेकेंडरी कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी: रेडमी के इस फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस फोन के बॉक्स में आपको 33W का एडेप्टर मिलता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: रेडमी का 5जी स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित HyperOS कस्टम स्किन पर रन करता है। इस फोन के लिए शाओमी 2 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी पैच अपडेट रिलीज करेगा।

कनेक्टिविटी: इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi 5, Bluetooth 5, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 3.5mm ऑडियो पोर्ट भी मिलता है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com