नई दिल्ली: ग्राहकोंं को अपनी तरफ खिचने और लुभाने के लिए एयरटेल ने एक बार फिर अपने प्लान में बदलाव किया है। एयरटेल ने एक अपने कई सारे प्लान्स अपडेट किए हैं।
इससे पहले कंपनी ने प्रीपेड प्लान अपडेट किया था और कंपनी ने वोडाफोन की राह पर चलते हुए 499 रुपये वाले इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान को अपडेट किया है। इस प्लान के तहत अब रोमिंग में भी अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉलिंग का मजा मिलेगा। इस प्लान की कीमत 499 रुपये है और यह प्लान सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए है।
इस प्लान के तहत 1 महीने की वैधता के साथ 20 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। साथ ही इस पहले में पहले रोमिंग में आउटगोइंग फ्री नहीं मिलती थी लेकिन अब रोमिंग में भी आउटगोइंग फ्री होगा। इसके अलावा इस प्लान में कंपनी Wynk म्यूजिक, एयरटेल टीवी और एयरटेल सिक्योर का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। वहीं इस प्लान के ग्राहक बचे हुए डाटा का इस्तेमाल अगले महीने कर सकते हैं।