मुम्बई: अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से कौन वाकिफ नहीं है। अब दाऊद के मुंबई स्थित होटल को तोड़कर वहां एक पब्लिक टॉयलेट बनाया जाएगाए यह दावा हिंदु नेता स्वामी चक्रपाणि द्वारा किया गया है। 14 नवंबर को दाऊद की भारत में मौजूद पांच प्रॉपर्टीज को नीलाम किया जाएगा।

स्वामी चक्रपाणि का कहना है कि वह दाऊद के होटल रौनक अफरोज जिसे दिल्ली जायका भी कहा जाता है उसको खरीदकर वहां एक पब्लिक टॉयलेट बनवाएंगे। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक चक्रपाणि ने कहा कि दाऊद से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है लेकिन वह उसका डर खत्म करना चाहते हैं।
चक्रपाणि के मुताबिक भारत सरकार ने दाऊद के बारे में लोगों के सामने बढ़ा.चढ़ाकर तथ्यों को रखा जिससे सब डर गए। चक्रपाणि ने कहा कि वह दाऊद के होटल को खरीदकर लोगों का डर खत्म करना चाहता है।
इससे पहले चक्रपाणि ने 2015 में हुई एक नीलामी में दाऊद की गाड़ी खरीदकर उसमें सबके सामने आग लगा दी थी। बाद में चक्रपाणि ने यह भी कहा था कि उनको दाऊद की तरफ से धमकियां मिली थीं। बता दें कि केंद्र सरकार ने दो साल पहले दाऊद की प्रॉपर्टी बेचने की कोशिश की थी लेकिन तब सब चीजों के लिए बोली लगाने वाले नहीं मिले थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features